Amazon-Flipkart को सरकार की चेतावनी क्या चीज बेचा तो खैर नहीं जारी हुए नोटिस

भारत सरकार ने सुरक्षा खतरों और कानूनी नियमों के उल्लंघन पर अमेजन-फ्लिपकार्ट समेत 13 कंपनियों को बिना लाइसेंस वॉकी-टॉकी बेचने पर नोटिस जारी किया।

Online Shopping: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच सरकार ने अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत 13 ऑनलाइन कंपनियों को नोटिस भेजा है। ये नोटिस उनकी वेबसाइट्स पर बिना अनुमति वाले वॉकी-टॉकी बेचने के लिए जारी किए गए हैं। सरकार का कहना है कि ये डिवाइस नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरनाक हो सकते हैं।

किन कंपनियों को मिला नोटिस?

सरकारी संस्था CCPA ने इन 13 कंपनियों को निशाना बनाया

अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो, OLX
फेसबुक, इंडियामार्ट, जियोमार्ट
कृष्णमार्ट, चिमिया, टॉक प्रो वॉकी टॉकी
मास्कमैन टॉयज, ट्रेडइंडिया, वरदानमार्ट

इन्हें गैरकानूनी वॉकी-टॉकी बेचने से तुरंत रोकने को कहा गया है।

क्यों है ये गैरकानूनी?

सरकार के मुताबिक, ये वॉकी-टॉकी बिना लाइसेंस और सही फ्रीक्वेंसी के बेचे जा रहे हैं। इनमें न तो सरकारी मंजूरी (ETA) है और न ही जरूरी जानकारी दी गई है। यह कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट, 2019 का उल्लंघन है।

केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने साफ किया, “ये डिवाइस सिर्फ कानून नहीं तोड़ रहे, बल्कि देश की सुरक्षा को भी खतरे में डाल सकते हैं।”उन्होंने बताया कि ये कार्रवाई इंडियन टेलीग्राफ एक्ट और वायरलेस टेलीग्राफी एक्ट के तहत की गई है।

सरकार की अगला कदम

CCPA जल्द ही नए नियम लाएगी, ताकि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स ग्राहकों को सुरक्षित रखें।कंपनियों को ग्राहक अधिकारों का ध्यान रखने और गैरकानूनी सामान न बेचने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।भारत सरकार ने अमेजन-फ्लिपकार्ट समेत 13 कंपनियों को बिना लाइसेंस वाले वॉकी-टॉकी बेचने पर नोटिस भेजे। यह कदम सुरक्षा खतरों और कानूनी नियमों का पालन कराने के लिए उठाया गया है।

Exit mobile version