महीने में बनी स्टार, फिर हुई रहस्यमयी मौत! कौन थी सिम्मी चौधरी…जिसकी हत्या ने मचाया तहलका

मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। उसका शव सोनीपत की नहर से बरामद हुआ है। हत्या का शक उसके दोस्त सुनील पर जताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आइए जानें, आखिर कौन थी सिम्मी चौधरी?

Simmi Chaudhary

Simmi Chaudhary : हरियाणा की चर्चित मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की संदिग्ध हालात में मौत ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। उसका शव सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र में रिलायंस नहर के पास मिला है। इससे पहले सिम्मी की बहन ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन कुछ ही घंटों में उसकी मौत की खबर आ गई। इस मामले में नया मोड़ तब आया जब सिम्मी के करीबी दोस्त सुनील का नाम सामने आया। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त सिम्मी सुनील के साथ ही कार में थी।

सुनील की कार पानीपत की नहर में मिली, जबकि वह खुद घायल अवस्था में बाहर निकला और अस्पताल में भर्ती हुआ। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सिम्मी के शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे और गले पर धारदार हथियार से वार किया गया था। सिम्मी की बहन ने दावा किया है कि घटना से पहले सिम्मी ने उसे फोन कर बताया था कि सुनील वहां पहुंच चुका है, उसने मारपीट की है और जबरन साथ चलने को कह रहा है।

मॉडलिंग की दुनिया में चमकी सिम्मी

पानीपत के खलीला माजरा गांव की रहने वाली सिम्मी चौधरी ने शुरुआत में सुनील के होटल में काम किया था। लेकिन कुछ समय बाद उसने वहां से काम छोड़ दिया और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। महज छह महीनों के अंदर वह हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा बन गई थी।

यह भी पढ़ें : CM केजरीवाल के इस्तीफे की मांग पर मचा बवाल, दिल्ली BJP चीफ वीरेंद्र…

उसने कई म्यूजिक एल्बम्स में काम किया और शूटिंग के सिलसिले में बाहर जाया करती थी। घटना वाले दिन भी वह शूट के लिए गई थी, जहां सुनील के अचानक पहुंचने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने सुनील को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। सिम्मी के परिवार का आरोप है कि उसकी हत्या में किसी और का नहीं, बल्कि सुनील का ही हाथ है।

Exit mobile version