Yes Madam mental sarvay:Yes Madam के कर्मचारियों का हुआ मेंटल सर्वे, अगर जीवन में होगा तनाव तो नहीं रहेगी नौकरी।

Yes Madam कंपनी ने अपने कर्मचारियों का मेंटल सर्वे कराया. जिस भी कर्मचारी ने ये कहा कि ऑफिस के चलते उसे बहुत स्ट्रेस है. कंपनी ने उस कर्मचारी को बाहर का रास्ता दिखा दिया. कंपनी के एचआर का मेल भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Yes Madam Company: Yes Madam एक ऐसी कंपनी है जो आपको घर बैठे सभी प्रकार की सैलून सर्विस देती है।बहुत कम समय में इस कंपनी ने अपने पैर जमा लिए हैं। लेकिन इस कंपनी ने हाल ही में अपने कर्मचारियों का मेंटल सर्वे करवाया जिसका ईमेल तेज़ी से वायरल हो रहा।
आज के समय में नौकरी करने वाला लगभग हर एक इंसान स्ट्रेस से जूझ रहा है. कई कंपनियां सर्वे कराती हैं कि उनके कौन-कौन से कर्मचारी डिप्रेशन या फिर स्ट्रेस से गुजर रहे हैं. उसके बाद कंपनियां उन कर्मचारियों के लिए अलग से मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराती है. लेकिन एक कंपनी ने बिल्कुल इसका उलट किया. कंपनी का नाम है यस मैडम।

HR का email हुआ वायरल

 

इस कम्पनी ने एक HR ने ईमेल जारी किया जो मैनेजेर द्वारा कर्मचारियों को भेजे गए इस ईमेल का स्क्रीनशॉट इस समय सोशल मीडिया पर चक्कर लगा रहा है और लोग इस तरह के वर्क कल्चर पर सवाल उठा रहे हैं.

HR और मैनेजर द्वारा कथित तौर पर भेजे गए इस ईमेल से पता चला कि दिल्ली-एनसीआर स्थित कंपनी ने कर्मचारियों के तनाव के स्तर का आकलन करने के लिए सर्वे किया था. कर्मचारियों के फीडबैक के आधार पर कंपनी ने जो कदम उठाया उसने सभी को चौंका दिया. “गंभीर तनाव” का अनुभव करने वाले लोगों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।जो एक बीमार मानसिकता का उदाहरण है।

कर्मचारियों में नाराज़गी

इस तरह की हरकत से कर्मचारियों काफ़ी नाराज़गी दिखी।उनका मानना है कि यदि आप किसी संस्था का हिस्सा हैं तो आपको उसके प्रति ज़िम्मेदारियों को समझना चाइए। इस तरह की किसी भी कम्पनी या कि लिए अच्छा नहीं है।

Exit mobile version