Viral News : जब भी किसान की बात की जाती है, तो आमतौर पर आपके मन में एक गरीब, निराश, पसीने में भीगे हुए व्यक्ति का चेहरा आता होगा। वहीं, महिला किसानों की छवि भी अक्सर फटी साड़ी पहने, चेहरे पर झुर्रियां और दुबली-पतली शरीर वाली होती है। लेकिन इन दिनों एक महिला किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उसे किसान नहीं, बल्कि एक मॉडल समझने लगेंगे।
कभी देखी नहीं होगी ऐसी किसान, गोगल लगाकर ट्रैक्टर लेकर चली खेत जोतने, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
जब भी किसान की बात की जाती है, तो आमतौर पर आपके मन में एक गरीब, निराश, पसीने में भीगे हुए व्यक्ति का चेहरा आता होगा
