Zomato : भारत की प्रमुख फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपना नाम बदलने का निर्णय लिया है। बोर्ड बैठक में इस बदलाव को मंजूरी दे दी गई है। अब जोमैटो को ‘इटरनल’ (Eternal) के नाम से पहचाना जाएगा। कंपनी ने इस संबंध में बीएसई को एक रेगुलेटरी फाइलिंग के माध्यम से जानकारी दी है।
जानें क्यों बदला Zomato ने नाम ?
जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल का कहना है कि वे लंबे समय से कंपनी के लिए ‘इटरनल’ शब्द का उपयोग कर रहे थे। उन्होंने बताया, “जब हमने ब्लिंकिट का acquisition किया, तभी से हमने पैरेंट कंपनी को जोमैटो के बजाय इटरनल कहना शुरू कर दिया था। इसका उद्देश्य कंपनी और उसके ब्रांड/ऐप के बीच स्पष्ट अंतर करना था।
जोमैटो के फाउंडर ने आगे कहा कि उस समय यह विचार भी किया गया था कि यदि भविष्य में जोमैटो के अलावा कोई अन्य प्रोडक्ट कंपनी के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है, तो सार्वजनिक रूप से कंपनी का नाम बदलकर ‘इटरनल’ कर दिया जाएगा। अब ब्लिंकिट की सफलता ने इस बदलाव को संभव बना दिया है। इसलिए अब जोमैटो लिमिटेड (कंपनी का नाम, न कि ब्रांड और ऐप) को आधिकारिक रूप से ‘इटरनल’ किया जा रहा है।