Navneet Rana News:महाराष्ट्र के अमरावती से बीजेपी सांसद नवनीत राणा के पंद्रह सेकेंड के बयान से बहस बढ़ती दिखती है। नवनीत ने हैदराबाद में बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता का चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 15 मिनट पुलिस हट जाए तो हम दिखा देंगे कि क्या कर सकते हैं। लेकिन हमें बस पंद्रह सेकेंड चाहिए। AIMIM ने बीजेपी सांसद के बयान को लेकर चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि चुनाव के दौरान इस तरह की बयानबाजी से दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता अक्सर चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करते हैं। याद रखें कि AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की राजधानी हैदराबाद। यहाँ, असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी की माधवी लता से मुकाबला कर रहे हैं।
यदि वारिस पठान ने बयान दिया होता तो वे अब भी जेल में होते: AIMIM नेता
आजतक से बातचीत करते हुए वारिस पठान ने कहा कि चुनाव के दौरान बीजेपी नेताओं की तरफ से ऐसी बयानबाजी की जा रही है, जो चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन है। नवनीत राणा के बयान को लेकर संस्था को उन पर कार्रवाई करना चाहिए। ऐसे बयान दो समुदायों में संघर्ष पैदा कर सकते हैं। उनका कहना था कि अगर बीजेपी नेता नवनीत राणा ऐसा बयान देते तो वारिस पठान जेल में होते।
https://twitter.com/scribe_prashant/status/1788261580926238902
नवनीत राणा को जेल में डालने का समय: वारिस पठान
पठान ने कहा कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने 15 मिनट का पुलिस हटाने वाला बयान देकर सरेंडर कर दिया था। वह भी जेल में रहे थे। जमानत मिलने के बाद, उन्होंने अपने बयान को 10 साल तक कोर्ट में लड़ा और अंततः बरी हुए। AIMIM प्रवक्ता ने पूछा कि चुनाव आयोग नवनीत राणा पर कब कार्रवाई करेगा। कब उन्हें जेल भेजा जाएगा? आए दिन मुस्लिम विरोधी बयानबाजी होती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। सब लोग संविधान में बराबर हैं।
Weather Forecast: राजस्थान में भारी गर्मी, दिल्ली में बारिश होगी, जानें अन्य राज्यों का मौसम
नवनीत राणा की टिप्पणी क्या थी?
हैदराबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नवनीत राणा ने कहा, “छोटा भाई कहता है कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो तो हम दिखा देंगे कि हम क्या कर सकते हैं”, समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया। मैं अपने छोटे भाई (अकबरुद्दीन) को बताना चाहता हूँ कि आपको पंद्रह मिनट लगेंगे, लेकिन हमें सिर्फ पंद्रह सेकेंड लगेंगे। हम सामने आने में 15 सेकेंड ही लगेंगे।”