हाल ही में विश्व ऐथेलेटिक्स चैम्पियंशिप में भारत को कांस्य पदक जिताने वाले भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा बर्मिंघम में होने वाले 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं। शनिवार 23 जुलाई को विश्व ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान उनकी कमर में चोट आ गई थी, इस चोट से वे ठीक नहीं हुए हैं और उन्हें रिकवरी की जरूरत है जिस कारण कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से उन्होने अपना नाम वापस ले लिया है।

विश्व चैंपियनशिप में भारत को पहला कांस्य पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर का भाला थ्रो किया था, इस दौरान उनकी जांघ की मास्पेशियों में खिंचाव आ गया था।
विश्व चैंपियनशिप में रजद पदल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा “चौथे थ्रो के दौरान मुझे मेरी पीठ में दर्द महसूस हुआ जिस वजह से मैं बाकी के थ्रो में अपना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाया”

इस चोट के बाद भी उम्मीद यही थी कि नीरज चोपड़ा जल्द ही चोट से उबर कर वापसी करेंगे लेकिन ऐसा हो ना सका। नीरज चोपड़ा की रिकवरी नहीं हो पाई जिस कारण वे कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं दिखेंगे।
कौन लेगा नीरज की जगह –
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के चोटिल होने के बाद कॉमनवेल्श गेम्स 2022 में पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में, विश्व चैंपियनशिप में 10वें स्थान पर रहने वाले रोहित यादव और डीपी मनु भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
- Operation Sindoor 2.0 : भारत कल लॉन्च करेगा ‘समुद्र की आंख’, दुश्मनों की हर हरकत अब पानी के नीचे से होगी बेनकाब!
- Himachal Pradesh News : कुल्लू से आई प्रलय की चैतावनी, आयोजित देव संसद में हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा…
- CBSE Board Exams 2026: जारी हुई 10वीं और 12वीं की फाइनल डेटशीट कब से शुरू होंगी परीक्षाएं, छात्र कर ले अंतिम तैयारी
- North East Delhi Gangwar: दिल्ली में फिर गूंजी थी गोलियों की आवाज़, हाशिम बाबा गैंग के मिस्बाह की हत्या में दो बदमाश गिरफ्तार
- Khatauni Varasat Update: खतौनी और वरासत को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला,सरकार ने बदली अंश निर्धारण की व्यवस्था







