63 की उम्र में नीतू कपूर ने दिखाई जबरदस्त एनर्जी, वीडियो हो रहा वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रैस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अक्सर अपने जलवे बिखेरते हुए नजर आती हैं. नीतू इन दिनों छोटे पर्दे पर चल रहे रिएलिटी सो डांस दिवाने को जज कर रही हैं. इस शो पर नीतू अक्सर अपना डांस का जादू बिखेरती हैं.

हाल ही में उन्होनें इस शो में कार की छत पर खड़े होकर डांस किया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है. 62 की उम्र में नीतू कपूर की इस एनर्जी को देखकर उनके फैंस भी हैरान हैं.

यूं तो इस रियलिटी शो के सेट से अक्सर नीतू को खूबसूरत और प्यारी प्यारी वीडियो सभी को देखने को मिलती हैं. डांस दीवाने जूनियर्स के सेट पर नीतू कभी इमोशनल होती हैं तो कभी खुद भी स्टेज पर परफॉर्म करती हैं.

हाल ही में कर्लस टीवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नीतू फिल्म ‘तीसरी मंजिल’ के गाने ‘ओ हसीना जुल्फों वाली’ गाने पर जलवा बिखेर रही हैं. इस वीडियो में नीतू कार की छत पर खड़े होकर डांस कर रही हैं. खास बात ये है कि इस वीडियो में वो अकेले डांस नहीं कर रहीं, बल्कि उनके साथ कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोनजी भी उनका साथ देते दिख रहे हैं.

63 की उम्र में भी पहले वाली एनर्जी को देख उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. वीडियो को देखने के बाद फैंस इस गाने के ओरिजनल वर्जन को भी याद कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म तीसरी मंजिल साल 1966 में रिलीज हुई थी, इसी फिल्म के गाने ओ हसीना जुल्फों वाली में एक्टर शम्मी कपूर और हेलन कार की छत पर डांस करते नजर आए थे. फिलहाल दर्शक नीतू कपूर के इस एनर्जी के कायल हो चुके हैं. और उन्होने एक बार फिर अपने फैंस के दिलों में जगह बना ली है.

Exit mobile version