New Delhi: उपराष्ट्रपति चुनाव में PM मोदी ने डाला पहला वोट, शाम 5 बजे तक होगा मतदान

देश के उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए शनिवार को संसद भवन में मतदान शुरू हो गया। देश के तमाम दिग्गज इस समय संसद भवन में मौजूद है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले मतदान किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और अश्विनी वैष्णव, भाजपा के मुख्य सचेतक राकेश सिंह, टीआरएस सांसद और वाईएसआरसीपी के रघु राम कृष्ण राजू सहित अन्य मंत्रियों और सांसदों ने अपना वोट डाला।

साथ ही उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपना वोट डाला है।

उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में इस बार संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा के बीच मुकाबला है।

राजस्थान के प्रभावशाली जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाले समाजवादी पृष्ठभूमि के जगदीप धनकड़ ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। जबकि कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री रहीं मार्ग्रेट अल्वा राजस्थान सहित गोवा, गुजरात और उत्तराखंड की राज्यपाल के रूप में काम कर चुकी हैं।

शाम पांच बजे तक मतदान होगा

वहीं संसद भवन में उपराष्ट्रपति पद के लिए शाम पांच बजे तक मतदान होगा। उसके बाद वोटों की गिनती होगी और देर शाम देश के नये उप राष्ट्रपति की घोषणा की जाएगी।

आपको बता दें 11 अगस्त को देश के नए उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे । मौजूदा उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होगा।

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है और 11 अगस्त को नये उप राष्ट्रपति शपथ लेंगे।

हाल ही में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस सांसद डॉ मनमोहन सिंह सहित केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला है।

ये भी पढ़ेVice Presidential Election 2022: आज देश को मिलेगा नया उपराष्ट्रपति, जानिए कब, कैसे और कौन कर सकता है वोट

Exit mobile version