New Delhi: युवक पर हुआ ताबड़तोड़ चाक़ू से वार, CCTV में विडियो वायरल

New Delhi Video Viral: पुर्वी दिल्ली (Delhi) के कल्याणपुरी (Kalyanpur) इलाके से दिल देहला देने वाला विडियो वायरल हो रहा है जहां झगड़े के बीच बचाव करते हुए अर्जुन की हत्या का CCTV  वीडियो सामने आया है जिसमे एक युवक अर्जुन पर ताबड़तोड़ चाकु से वार कर रहा है. बता दें की फर्नीचर कारोबारी की 5 जुलाई को हत्या हुई थी.

सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है की काली टीशर्ट में अर्जुन खड़ा हुआ है और अपने दोस्त से बात कर रहा है इसी बीच कुछ युवक आते हैं और अर्जुन के दोस्त जोकि पीली टीशर्ट में है.

उसके साथ मारपीट करते हैं इसी बीच काली टीशर्ट पहने अर्जुन अपने दोस्त को बचाता है. जिसके बाद हमलावर युवक उसके दोस्त को छोड़ अर्जुन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करते हैं जिसमें अर्जुन की मौत हो जाती है.

सीसीटीवी के अलावा एक वीडियो और वायरल हो रहा है जिसमें भीड़ तमाशा देख रही है और अर्जुन सड़क पर पड़ा हुआ है राजधानी दिल्ली में यह दृश्य वाकई दिल दहलाने वाला है.

जिससे हर कोई शख्स सोचने पर मजबूर हो जाता है कि आखिर दिलवालों की दिल्ली कहीं जाने वाली राजधानी के लोग कितने वेदिल कैसे हो गए और सड़क पर पड़े युवक का सिर्फ तमाशा देखते हैं

Exit mobile version