Ambassador कार का नया लुक हुआ वायरल, 2024 में रिलीज़ होने की उम्मीद

Ambassador: आज भी हमे कई जगह, एम्बेसडर कार देखने को मिल जाती है. एक समय था जब बड़े-बड़े नेता, अधिकारियों की यह गाड़ी शान मानी जाती थी मगर आज कई जगहों पर इसे टैक्सी के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया गया है या तो यह कहे की यह भी अब लुप्त होते दिखाई दे रहा है. एम्बेसडर सिर्फ कार नहीं है, इससे कई इमोशन भी जुड़े हैं।

2024 तक एम्बेसडर का इलेक्ट्रिक वर्जन

साल 2014 में प्रोडक्शन बंद होने के बाद अब एक बार फिर एम्बेसडर मार्केट में आ रही है। फ्रेंच कंपनी पुज़ो (Peugeot) और हिंदुस्तान मोटर्स मिलकर साल 2024 तक एम्बेसडर का इलेक्ट्रिक वर्जन ला रहे हैं। किसी ने एम्बेसडर से पहली बार गाड़ी चलाना सीखा तो किसी के लिए यह ड्रीम कार रही। शान की सवारी, हाथी गाड़ी जैसे कई नाम इसे दिए गए।

एम्बेसडर का इलेक्ट्रिक वर्जन
Exit mobile version