New Year Wish: नया साल रहेगा बेहद खास, इन प्यार भरे मैसेज के साथ करें अपनो को wish

नए साल में बस कुछ ही वक्त बचा है, जिसे लेकर हर कोई नए साल के जश्न की तैयारी में डूबा हुआ है। वहीं ऐसे में बाजार में गिफ्ट की दुकान और मिठाइयों की दुकान नए साल के रंग में रंगी हुई हैं। वहीं, मॉल और रेस्टोरेंट में भी नए साल की सजावट देखने को मिल रही है। हर कोई नए साल को बेहद खास तरह से बना रहा है। ऐसे में कुछ लोग अपनो को प्यार भरे मैसेज के साथ विश करते होंगे। आपके इस मैसेज को हम बेहद खास बनाने जा रहें है। हम आपको यहां पर कुछ आइडियाज दे रहे हैं जिससे आप अपनों को अच्छे-अच्छे कोट (quote) के साथ विश (wish) कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…

इन प्यार भरे मैसेज से करें नए साल की शुरुआत…

1- न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं!
नाम है मेरा एसएमएस
आपको हैप्पी न्यू इयर विश करने आया हूं
नव साल की हार्दिक शुभकामनाए 2023

2- नया सवेरा आया नई किरण के साथ
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2023 मुबारक हो
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ.

3- नए साल का करो स्वागत पिछले गीले
शिकवे भुला के हम चले एक नई राह पर
इसी दुआ के साथ हम आपको देते हैं
नए साल की बहुत-बहुत बधाइयां.


4- नवंबर गया, दिसंबर गया, गये सारे त्यौहार!
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार
मंगलमय हो आपके लिए 2023 का साल


5- आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया साल उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही हैं हमारी शुभकामनाएं!


6- शेर कभी भी छुप कर शिकार नहीं करते
बुजदिल कभी भी खुलकर वार नहीं करते
हम हैं वो जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतजार नहीं करते।
हैप्पी न्यू ईयर 2023

Exit mobile version