गृह मंत्री अमित शाह के साथ न्यूज़1इंडिया के एडिटर इन चीफ अनुराग चड्ढा की खास बातचीत

गृह मंत्री अमित शाह के साथ न्यूज़1इंडिया के एडिटर इन चीफ अनुराग चड्ढा की खास बातचीत

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बाकी है। इसी कड़ी में बीजेपी चुनाव को लेकर जोरों-शोरों से तैयारी कर रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलूरु में रोड शो किया। इसी बीच न्यूज़1इंडिया के एडिटर इन चीफ अनुराग चड्ढा भी वहां मौजूद थे। उन्होंने अमित शाह के साथ ख़ास बातचीत की। दूसरी तरफ अमित शाह ने कांग्रेस पर भी पलटवार किया। आइए बताते हैं आपको उनकी पूरी बातचीत के बारे में।

एडिटर इन चीफ अनुराग चड्ढा द्वारा पूछे गए सवाल

 

1. अमित शाह ने बताया इस बार राज्य में किसकी सरकार होगी?

जब उनसे सवाल पूछा गया कि आप नफ्ज़ पढ़कर बता देते हैं कि किसकी सरकार बनने वाली हैं तो इस बार आपको क्या लगता है। इस सवाल का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा- इस बार यहां पूर्ण बहुमत से बीजेपी सरकार बनने जा रही है।

 

2. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द बोले गए आपको ऐसा लगता है कि गांधी परिवार की सहमति के बिना इन शब्दों का कोई मतलब नहीं है?

 

इस सवाल का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा- जब-जब कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है तब-तब बीजेपी और मजबूती से खड़ी हुई है। मोदी जी के समर्थन में जनता पूरी तरह से खड़ी हुई है। आज प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 91 बार गाली दी है। इस सवाल का भी अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा.. जितनी बार कांग्रेस गाली देगी उतनी बार हम उभर कर आएंगे।

 

3. राहुल गांधी ने राज्य में फ्री की योजनाओं की दी निजी गारंटी, इसे लेकर क्या बोले गृह मंत्री ?

इसे लेकर शाह ने कहा- फ्री योजनाएं राहुल गांधी ने गुजरात में भी दी थी, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी दी थी। जनता समझती है कि उनके कल्याण का काम कौन कर रहा है।

 

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version