Noida Accident: कोहरे का कहर… यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस और कंटेनर के बीच जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, 10 से ज्यादा घायल

बढ़ती ठंड के साथ-साथ कोहरा भी बढ़ने लगा है और हादसे भी। दरअसल सुबह के समय चारों तरफ कोहरे की चादर छाई रहती है। जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। ताजा मामला नोएडा से है। जहां घने कोहरे की कारण मंगलवार सुबह एक और सड़क हादसा हो गया। बता दें कि थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत पैरिफेरल और गलगोटिया के बीच आगरा से नोएडा जाने वाले रास्ते पर बस और कंटेनर के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने से दर्दनाक दुर्घटना हो गई।

बस में सवार थे 60 यात्री

मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में करीब 10 से 15 लोग घायल हो गए। जबकि एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली है। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस बस में 60 सवारी थी। आज सुबह दनकौर इलाके में घने कोहरे के कारण एक बस कंटेनर से टकरा गई। जिससे ये बड़ा हादसा हो गया है।

Exit mobile version