Noida News: नोएडा में आयकर विभाग ने एनबीसीसी (NBCC) के पूर्व अधिकारी D.K. Mittal के आवास पर छापेमारी की है. यह छापेमारी सेक्टर-19 में की गई है. आपको बता दे की एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल नोएडा के सेक्टर 19 के A ब्लॉक में परिवार के साथ रहते हैं. D.K. Mittal के आवास से आयकर विभाग ने 2 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश और आभूषण बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग की टीम शुक्रवार से ही एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल के आवास पर छापेमारी कर रही है. टीम ने पैसे गिनने के लिए कई मशीनें भी मंगवाई है. पुलिस की मौजूदगी में पैसे की गिनती की जा रही है. आब बात यह है की उनके पास करोड़ों रुपये कहां से आए इसकी जांच की जा रही है.
Noida में अपर आयुक्त पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले 14 अधिकारियों का ट्रांसफर, उठे सवाल
Noida Transfer Dispute: उत्तर प्रदेश के राज्य कर विभाग से एक चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है। नोएडा में तैनात...