UP News : छठ महापर्व की तैयारियाँ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ज़ोरों पर हैं। चेरी काउंटी सोसाइटी के समीप नेफोवा फाउंडेशन और पूर्वांचल एकता मंच मिलकर आयोजन की सभी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस क्षेत्र में व्रतियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दो छठ घाट तैयार किए जा रहे हैं। घाटों की सफाई, मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। गढ़ गंगा से लगभग 25 हजार लीटर गंगाजल दो टैंकरों के माध्यम से लाकर घाटों पर अर्पित किया जाएगा। घाटों को कन्नौज के इत्र से सुगंधित किया जाएगा और पूजा के दौरान ड्रोन से पुष्पवर्षा की जाएगी।
छठ महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ होगी। इस दिन श्रद्धालु पवित्र स्नान कर प्रसाद की तैयारी करते हैं। 26 अक्टूबर को खरना मनाया जाएगा, जब व्रती पूरे दिन निर्जला उपवास रखते हैं और संध्या के समय पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण करते हैं। 27 अक्टूबर को अस्त होते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा, जबकि 28 अक्टूबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का समापन होगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटियों में भी श्रद्धालु उत्साहपूर्वक तैयारियों में लगे हैं।
सांस्कृतिक रंगों से सजेगा पर्व
नेफोवा फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि इस बार एकमूर्ति गोलचक्कर के पास भव्य छठ आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ खास आकर्षण होंगी। 25 अक्टूबर को प्रसिद्ध लोकगायिका स्वाति मिश्रा अपनी प्रस्तुति देंगी, 26 अक्टूबर को बिहार के लोकप्रिय लोकगायक धीरजकांत मंच संभालेंगे। 27 अक्टूबर को आसपास की सोसायटियों में रहने वाले स्थानीय कलाकारों को अपने हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें : ‘अब भगवान हमें धर ले…’ आश्रम में आए गीता मनीषी ज्ञानानंद…
पूर्वांचल एकता मंच के उपाध्यक्ष दीपांकर कुमार ने बताया कि हर साल छठ व्रतियों की संख्या बढ़ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए चेरी काउंटी छठ घाट पर लगभग एक से डेढ़ हजार श्रद्धालुओं के एक साथ पूजा करने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, अधिक संख्या में लोगों की सहभागिता के लिए एक नया घाट भी तैयार कराया जा रहा है, ताकि सभी श्रद्धालु सहजता से पूजा-अर्चना कर सकें।