नोएडा पहुंचे सीएम योगी, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का भूमि पूजन और MAQ Software कार्यालय का लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने नोएडा दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने गौतम बुद्ध नगर में माइक्रोसॉफ्ट के नए कार्यालय के भूमि पूजन और MAQ Software के नवीन कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

CM Yogi In Noida

CM Yogi In Noida: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi In Noida) अपने नोएडा दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने गौतम बुद्ध नगर में माइक्रोसॉफ्ट के नए कार्यालय के भूमि पूजन और MAQ Software के नवीन कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह नए युग की शुरुआत है और उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले आठ वर्षों में राज्य को नई पहचान दिलाने में सफलता प्राप्त की है।

यूपी बना स्किल और स्पीड का संगम

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पास सबसे बड़ी युवा आबादी थी लेकिन उसमें आवश्यक गति की कमी थी। पिछले आठ वर्षों में सरकार ने इस स्किल को स्पीड से जोड़ने का कार्य किया है जिससे प्रदेश अब नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में उभरकर सामने आया है। सीएम योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश अब देश में मोबाइल फोन निर्माण का 65% और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उत्पादन में 55% योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा तेजी से इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के हब के रूप में उभर रहे हैं। सरकार ने इस दिशा में कई ठोस कदम उठाए हैं जिनके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

यह भी पढ़े: महाकुम्भ का प्लान हुआ फेल तो, राम मंदिर में धमाका करने की थी योजना

एआई टेक्नोलॉजी और डिजिटल गवर्नेंस

मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में महाकुंभ प्रयागराज एआई का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है जहां इस तकनीक का सफलतापूर्वक उपयोग किया गया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 66 करोड़ लोग आए और सुचारू रूप से वापस भी गए। यह तकनीक और डिजिटल गवर्नेंस का एक बेहतरीन उदाहरण है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने डिजिटल गवर्नेंस को भी तेजी से अपनाया है जिससे प्रशासनिक प्रक्रियाएं सरल और पारदर्शी बनी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यूपी सरकार प्रदेश को डिजिटल और औद्योगिक विकास के पथ पर तेजी से आगे ले जा रही है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों के बढ़ते निवेश से उत्तर प्रदेश अब भारत के डिजिटल इनोवेशन और औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित हो रहा है।

Exit mobile version