ट्रेड शो के लिए Greater Noida पहुंचे सीएम योगी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी उद्घाटन

योगी

नोएडा। यूपी में आज इंटरनेशनल ट्रेड शो की शुरुआत हो रही है. इस खास आयोजन के लिए सीएम योगी ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में इस कार्यक्रम के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी यहां पहुंचने वाली हैं. ये यूपी का सबसे बड़ा पहला ट्रेड शो होने वाला है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े ट्रेड शो का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु के हाथों होने वाला है. तय कार्यक्रम के अनुसार कुछ ही देर में राष्ट्रपति यहां पर पहुंचने वाली हैं और फिर शाम 5 बजे वो रवाना होंगी. इसके बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

जिले में 8000 पुलिसकर्मियों की तैनाती

बता दें कि इस समय योगी एक्पोमार्ट में लगे स्टालों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान सांस्कृतिक नृत्य कर रहे बच्चों से मिले. राष्ट्रपति आने के बाद यूपी के सबसे बड़े ट्रेड शो का उद्घाटन किया जाएगा. सीएम और राष्ट्रपति की सुरक्षा में ग्रेटर नोएडा में 8000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

Exit mobile version