Noida News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को नोएडा का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वह करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे में बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं, जिनका सीधा फायदा नोएडा के निवासियों को मिलेगा।
गंगाजल परियोजना से मिलेगा स्वच्छ पेयजल
सीएम योगी नोएडा में 228 करोड़ रुपये की लागत से बनी गंगाजल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना एक्सप्रेसवे के पास स्थित सेक्टर 130 और 135 में रहने वाले लोगों को साफ और सुरक्षित पानी उपलब्ध कराएगी। इस पहल से शहर के अन्य हिस्सों में भी 2025 के अंत तक गंगाजल की आपूर्ति बढ़ाई जाएगी।
दो अंडरपास से ट्रैफिक होगा आसान
मुख्यमंत्री नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो नए अंडरपास का शिलान्यास करेंगे। ये अंडरपास सेक्टर 146 और 135 में बनाए जाएंगे। इनकी मदद से स्थानीय लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और सड़क पर सफर करना और आसान हो जाएगा।
आईटी सेक्टर को मिलेगी नई ऊंचाई
आईटी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए सीएम योगी सेक्टर 132 में MAQ कंपनी के नए भवन और सिफी (Sify) के आईटी कैंपस का शिलान्यास करेंगे। यह कैंपस करीब पांच एकड़ में फैला होगा, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री सेक्टर 145 में माइक्रोसॉफ्ट के नए कैंपस का भी शिलान्यास करेंगे, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
किसानों के लिए नई योजनाओं की घोषणा
नोएडा प्राधिकरण ने जिले के विकास कार्यों के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहित की थी। इसको लेकर सीएम योगी किसानों के लिए नई योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं। प्राधिकरण ने 10 गांवों में सर्वे किया है, जिससे किसानों की आवासीय समस्याओं और मुआवजे से जुड़ी मांगों का समाधान किया जा सके।
गंदे पानी को साफ करने की बेहतर सुविधा
नोएडा में 200 एमएलडी क्षमता वाले टर्शियरी ट्रीटमेंट प्लांट का भी उद्घाटन किया जाएगा। इस प्लांट से गंदे पानी को साफ करने की सुविधा बेहतर होगी, जिससे जल गुणवत्ता में सुधार आएगा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
ग्रेटर नोएडा और दादरी में भी कार्यक्रम
नोएडा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा और दादरी भी जाएंगे। वहां वे महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरे के जरिए सरकार अपनी विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करेगी।