Greater Noida News: गौतमबुद्ध नगर के दादरी थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस मिलने के मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कड़ा कदम उठाया है। इस मामले में दादरी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया जबकि एसीपी दादरी अमित प्रताप सिंह को लाइन हाजिर किया गया। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने डीजीपी मुख्यालय के निर्देशों की अनदेखी को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों पर कार्रवाई की। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने स्पष्ट किया कि अवैध व्यापार और इस प्रकार के अपराधों को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
153 टन गोमांस पुलिस ने किया बरामद
घटना 9 नवंबर की रात की है, जब दादरी क्षेत्र (Greater Noida News) के लुहारली टोल प्लाजा पर पुलिस और गोरक्षा हिंदू दल के संयुक्त ऑपरेशन में एक कंटेनर पकड़ा गया जिसमें 32 टन मांस मिला। इसके बाद दादरी स्थित एसपीजे कोल्ड स्टोरेज पर छापा मारा गया जहां से 153 टन पैक किया हुआ मांस बरामद हुआ। मथुरा लैब की 16 नवंबर को आई रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि यह मांस गोमांस था। इसके बाद 185 टन मांस को 15 फीट गहरे गड्ढे में 30-40 टन नमक के साथ दबाकर नष्ट कर दिया गया।
यह भी पढ़े: चुनाव से पहले केजरीवाल का माक्टस्ट्रोक, 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन का तोहफा
कोल्ड स्टोरेज के मालिक समेत 6 लोग गिरफ्तार
जानकारों के अनुसार (Greater Noida News) एक स्वस्थ गाय से लगभग तीन कुंतल मांस निकलता है। इस आधार पर अनुमान लगाया गया कि बरामद मांस 8-10 हजार गायों का हो सकता है। मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिक पूरन जोशी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला कि यह मांस दिल्ली के खालिद की यूनिवर्सल फूड एक्सपोर्ट कंपनी से आया था। खालिद पर आरोप है कि वह पश्चिम बंगाल से गोमांस मंगवाकर इसे भैंस के मांस के लेबल से सप्लाई करता था।
यह भी पढ़े: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन? शिंदे के बयान के बाद सस्पेंस बरकरार