Car Hits Three Staff in Greater Noida: बिसरख कोतवाली इलाके की सुपरटेक इकोविलेज-2 सोसाइटी में शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे एक बड़ी लापरवाही सामने आई। सोसाइटी में रहने वाले राहुल अपनी कार पार्किंग की ओर ले जा रहे थे, तभी उनकी कार अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई और सामने चल रहे तीन हाउसकीपिंग कर्मचारियों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही सोसाइटी के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को बुलाया। पुलिस ने तीनों घायलों को शाहबेरी स्थित वृंदावन अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की पहचान मनीराम (40) निवासी दतिया, राजू (40) निवासी शिवपुरी और मोनिका देवी (30) निवासी मैनपुरी के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य बताई है।
हादसे के बाद सोसाइटी के कर्मचारियों और निवासियों ने काफी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि पार्किंग रैंप पर सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं होते, जिसके कारण ऐसे हादसे बार-बार होने का खतरा बना रहता है। निवासियों ने मांग की है कि रैंप पर स्पीड कंट्रोल के इंतजाम किए जाएं और सुरक्षा बढ़ाई जाए।
उधर, पुलिस ने आरोपी चालक राहुल को हिरासत में ले लिया है और कार को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कार के अचानक अनियंत्रित होने के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही, यह भी देखा जा रहा है कि क्या कार ने सोसाइटी में प्रवेश करने से पहले भी किसी वाहन को टक्कर मारी थी।
दूसरी कार को टक्कर मारने की चर्चा तेज
सोसाइटी के कुछ लोगों ने बताया कि राहुल किसी जगह से लौट रहा था और पर्थला के पास उसकी कार ने एक दूसरी कार को पीछे से टक्कर मार दी थी। दूसरा कार चालक उसका पीछा करते हुए इकोविलेज-2 सोसाइटी के गेट नंबर दो तक पहुंच गया। इसी जल्दबाजी में राहुल कार तेजी से पार्किंग की ओर ले गया और हड़बड़ाहट में उसके वाहन ने हाउसकीपिंग स्टाफ को चपेट में ले लिया।
लोगों का कहना है कि अगर कार की स्पीड नियंत्रित होती और सुरक्षा इंतजाम सही रहते, तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
