हादसे में बुझ गया मासूम आयत का चिराग: Noida में बीएमडब्ल्यू ने स्कूटी को मारी टक्कर, 5 वर्षीय बच्ची की मौत

नोएडा के सेक्टर-30 में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में 5 साल की बच्ची आयत की मौके पर मौत हो गई, जबकि पिता और रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी गिरफ्तार।

Noida

Noida accident: नोएडा के सेक्टर-30 में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली। Noida पीजीआई चाइल्ड अस्पताल से इलाज कराकर लौट रही 5 वर्षीय आयत अपने पिता और रिश्तेदार के साथ स्कूटी पर सवार थी, तभी एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने गेट संख्या-3 के पास उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आयत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता गुल मोहम्मद और उनके साले राजा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार में सवार दो युवकों अभिषेक और यश को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके नशे में होने का शक जताया जा रहा है।

पीजीआई अस्पताल के बाहर हुआ हादसा, स्कूटी सवार उड़े दूर

यह दर्दनाक हादसा रात करीब 12:30 बजे हुआ, जब गुल मोहम्मद अपनी बेटी आयत को इलाज के बाद चाइल्ड पीजीआई अस्पताल से घर ले जा रहे थे। उनके साथ उनका साला राजा भी स्कूटी पर मौजूद था। जैसे ही तीनों अस्पताल के गेट नंबर 3 के पास पहुंचे, तभी सेक्टर-45 की ओर से आ रही तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और तीनों सवार दूर जाकर गिरे। आयत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी दोनों को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल पहुंचाया।

गिरफ्तार हुए आरोपी छात्र, नशे में होने का शक

हादसे की सूचना मिलते ही Noida सेक्टर-20 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। बीएमडब्ल्यू कार से दो युवकों को हिरासत में लिया गया, जिनकी पहचान अभिषेक और यश के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों युवक छात्र हैं और घटना के समय नशे में थे। पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, जांच में जुटी पुलिस

आयत की मौत से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। मासूम बच्ची को खोने के बाद अस्पताल में भर्ती उसके पिता और साले की हालत गंभीर बनी हुई है। Noida पुलिस ने इस हादसे को बेहद गंभीर मानते हुए सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी युवकों के नशे की पुष्टि के लिए मेडिकल जांच कराई जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

Mansa Devi stampede: मनसा देवी मंदिर में भीषण भगदड़, 8 की मौत की ख़बर, बिजली के तार से फैला करंट बना त्रासदी की वजह!

Exit mobile version