Schools Closed: नोएडा–ग्रेटर नोएडा में स्कूलों के लिए नया आदेश खतरनाक हवा के कारण ऑनलाइन होंगी सभी कक्षाएं

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। छात्रों की सेहत को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में कक्षाएं ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड में कराने के निर्देश दिए हैं।

Schools Closed Offline in lNoida Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। गौतम बुद्ध नगर जिले में प्रदूषण का स्तर “सीवियर प्लस” श्रेणी में पहुंच चुका है, जिससे बच्चों की सेहत पर गंभीर असर पड़ने का खतरा बढ़ गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब जिले के सभी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में कक्षाएं केवल ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड में ही चलेंगी।

14 दिसंबर से लागू हुआ आदेश

जिला शिक्षा अधिकारी ने 14 दिसंबर को जारी आदेश में बताया कि यह फैसला जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के निर्देशों के तहत लिया गया है। यह आदेश ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी GRAP के स्टेज-4 लागू होने के बाद जारी किया गया है। आदेश के अनुसार, 14 दिसंबर से अगले आदेश तक स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक रहेगी।

सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू नियम

यह आदेश जिले के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा। इसमें बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े स्कूलों के अलावा यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत शिक्षा परिषद, मदरसा बोर्ड और अन्य सभी बोर्डों के स्कूल शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में चल रहे सभी कोचिंग सेंटर भी इस आदेश के दायरे में आएंगे।

किस कक्षा की पढ़ाई कैसे होगी

जारी निर्देशों के अनुसार, प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के सभी छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी। वहीं कक्षा 6 से 9 और कक्षा 10 के छात्रों के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाएगा। इसका मतलब यह है कि जहां संभव होगा, वहां स्कूल सीमित संख्या में बच्चों को बुलाकर ऑफलाइन कक्षाएं भी चला सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन विकल्प देना अनिवार्य होगा।

स्कूल प्रबंधन को सख्त निर्देश

जिला शिक्षा अधिकारी ने साफ कहा है कि सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य और हेडमास्टर इस आदेश का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करें। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छात्रों की सेहत को सबसे ऊपर रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

GRAP स्टेज-4 लागू होने का असर

शनिवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की सब-कमेटी ने दिल्ली और एनसीआर में GRAP स्टेज-4 लागू करने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही कई सख्त पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं पर रोक भी इसी का हिस्सा है।

नोएडा की हवा देश में सबसे खराब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 455 दर्ज किया गया, जो देश में सबसे खराब था। वहीं ग्रेटर नोएडा में AQI 442 रहा। दोनों ही शहर “सीवियर प्लस” श्रेणी में रहे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और बच्चों को खासतौर पर सुरक्षित रखें।

Exit mobile version