Noida Liquor Sale: नोएडा में नए साल के जश्न से कैसे भरा सरकार का ख़ज़ाना, शराब और बीयर की बिक्री ने तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ा

नए साल 2026 की पूर्व संध्या पर नोएडा में शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई। 31 दिसंबर की एक रात में 17 करोड़ रुपये की बिक्री से तीन साल का रिकॉर्ड टूट गया।

Noida New Year Liquor Sale: नोएडा में नए साल 2026 का स्वागत बेहद जोश और धूमधाम के साथ किया गया। जैसे-जैसे 31 दिसंबर की शाम ढलती गई, शहर में जश्न का माहौल और भी रंगीन होता चला गया। होटल, रेस्टोरेंट, बार और घरों में पार्टियों का दौर शुरू हो गया। इसी के साथ शराब और बीयर की बिक्री भी तेजी से बढ़ती गई।

आबकारी विभाग के ताजा आंकड़ों ने सभी को हैरान कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 की सिर्फ एक रात में नोएडा में करीब 17 करोड़ रुपये की शराब और बीयर बिक गई। यह आंकड़ा पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा है। इससे साफ है कि नए साल के जश्न में नोएडा के लोगों ने न तो खर्च की चिंता की और न ही उत्साह में कोई कमी आने दी। शराब की दुकानों पर देर रात तक लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे सरकार के खजाने में अच्छी-खासी आमदनी हुई।

तीन साल का रिकॉर्ड टूटा, राजस्व में बड़ी बढ़ोतरी

आबकारी विभाग के लिए यह नया साल कमाई के लिहाज से बेहद शानदार साबित हुआ। 31 दिसंबर 2025 की बिक्री ने पुराने सभी रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए। अगर पिछले सालों से तुलना करें, तो 2024 की 31 दिसंबर की रात के मुकाबले इस बार सीधे तौर पर करीब 22 प्रतिशत ज्यादा बिक्री दर्ज की गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, 31 दिसंबर 2023 को जहां शराब की बिक्री करीब 11 करोड़ रुपये की थी, वहीं 2024 में यह बढ़कर 14 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। लेकिन इस बार 17 करोड़ रुपये की बिक्री ने यह साबित कर दिया कि महंगाई जैसी चीजें भी लोगों के जश्न के जोश को कम नहीं कर पाईं। मात्रा के हिसाब से देखें तो एक ही रात में करीब 4 लाख लीटर शराब और बीयर की खपत हुई।

देशी शराब, बीयर या अंग्रेजी शराब – क्या रही पहली पसंद

बिक्री के आंकड़ों में एक दिलचस्प बात सामने आई है। सबसे ज्यादा मांग देशी शराब की रही। कुल बिक्री में इसका हिस्सा सबसे बड़ा रहा और करीब 1.75 लाख लीटर देशी शराब लोगों ने खरीदी। इसके बाद बीयर और अंग्रेजी शराब का नंबर आया।
आमतौर पर सर्दियों के मौसम में बीयर की खपत कम मानी जाती है, लेकिन नोएडा में यह सोच गलत साबित हुई। बीयर की बिक्री में सबसे तेज बढ़ोतरी देखने को मिली। 31 दिसंबर की रात करीब 1.2 लाख लीटर बीयर बिकी, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा करीब 82 हजार लीटर था। वहीं, भारत में बनी विदेशी शराब यानी IMFL की बिक्री भी लगभग 1.2 लाख लीटर रही।

दुकानों को मिली अतिरिक्त छूट बनी वजह

इतनी ज्यादा बिक्री के पीछे सिर्फ लोगों का जश्न मनाने का मूड ही नहीं, बल्कि सरकार की तरफ से दी गई छूट भी एक बड़ी वजह रही। नए साल को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानों को एक घंटे ज्यादा खोलने की अनुमति दी थी। इस अतिरिक्त समय का लोगों ने पूरा फायदा उठाया।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के अनुसार, बिक्री में यह बढ़ोतरी केवल 31 दिसंबर तक सीमित नहीं थी। क्रिसमस के आसपास से ही शराब की बिक्री में उछाल देखा जा रहा था। 25 दिसंबर को भी नोएडा में करीब 14 करोड़ रुपये की शराब बिक चुकी थी।

Exit mobile version