Noida News: दिल्ली-एनसीआर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में जांच-पड़ताल कर रही है। इस कार्रवाई के दौरान अब तक कई बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से रहने के आरोप में हिरासत में लिया जा चुका है।
गुरुवार को नोएडा (Noida News) के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद फखरुद्दीन उर्फ रोनी (20), रिहान (22), मोहम्मद मौमीन (23), मोहम्मद कामरूल (18), मोहम्मद कय्यूम उर्फ रिपोन (24), रविउल इस्लाम (24), राशिल (19) और सोहेल राणा (20) के रूप में हुई है।
इन सभी को पिलर नंबर 82 सलारपुर दादरी रोड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से छह फर्जी आधार कार्ड और एक फर्जी पैन कार्ड बरामद किया है। इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336(3)/340(2) बीएनएस और 14(ए) विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े: 28 हजार महीने में खर्च कर फ्लाइट से डेली ऑफिस जाती है महिला, वजह जानकर रह जाएंगे दंग!
यह कार्रवाई बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा फर्जी दस्तावेजों के जरिए पहचान स्थापित करने के मामलों पर कड़ी निगरानी और सतर्कता का परिणाम है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा संभल हिंसा के संदिग्ध की तस्वीर वाले पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए हैं और कुछ अन्य संदिग्धों की पहचान अभी बाकी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गौतमबुद्ध नगर जिले के विभिन्न हिस्सों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया भी जारी है। पुलिस का कहना है कि कई बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर यहां के विभिन्न इलाकों में काम कर रहे हैं जिस पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।