Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 63 इलाके में मंगलवार सुबह एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लगने से एक महिला की जान चली गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के छिजारसी गांव की है जहां मेन रोड पर स्थित दो मंजिला कपड़े की दुकान में आग लगी। पुलिस ने जानकारी दी कि सुबह करीब 3:30 बजे घटना की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 4 गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं।
घटना पर पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के अनुसार घटना (Noida News) के समय दुकान मालिक रोहित शर्मा और उनकी पत्नी विनीता बिल्डिंग के पहले मंजिल पर सो रहे थे। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। दमकल विभाग ने दंपति को बचाकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां 34 वर्षीय विनीता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रोहित का इलाज अभी जारी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े: दिल्ली चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान, थोड़ी देर में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
धुएं में फंसे रहने के कारण महिला की मौत
आग लगने की घटना के समय के एस क्लॉथ हाउस एंड रेडीमेड गारमेंट्स नाम की दुकान में पति-पत्नी सो रहे थे। हादसे में पत्नी विनीता जिनकी उम्र लगभग 35 वर्ष थी उनकी धुएं में फंसे रहने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर अन्य आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: Kanpur News: उपभोक्ताओं को पहुंच रहे गलत बिजली बिल, जानिए कैसे होगा समस्या का समाधान?