बाईं आंख की समस्या, दाईं का कर दिया ऑपरेशन, डॉक्टर की लापरवाही..परिजन भड़के

ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में चिकित्सकीय लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां 7 साल के बच्चे की बाईं आंख की समस्या के बावजूद उसकी दाईं आंख का ऑपरेशन कर दिया गया। बच्चे के परिवार ने यह आरोप लगाया है।

Noida News

Noida News: ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में चिकित्सकीय लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां 7 साल के बच्चे की बाईं आंख की समस्या के बावजूद उसकी दाईं आंख का ऑपरेशन कर दिया गया। बच्चे के परिवार ने यह आरोप लगाया है। जिला अधिकारियों ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। यह घटना 12 नवंबर को गामा 1 सेक्टर स्थित आनंदा स्पेक्ट्रम अस्पताल में हुई।

बच्चे के पिता ने क्या बताया?

बच्चे के पिता नितिन भाटी (Noida News) ने बताया कि उनकी बाईं आंख में पानी आने की समस्या के चलते बेटे को अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टरों ने जांच के बाद ऑपरेशन का सुझाव दिया और इलाज के लिए 45,000 रुपये लिए। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने कथित तौर पर प्लास्टिक की एक वस्तु की तस्वीर दिखाई जो बच्चे की आंख से निकाली गई थी। हालांकि, घर पहुंचने पर परिवार ने पाया कि ऑपरेशन बाईं आंख के बजाय दाईं आंख पर किया गया था।

यह पढ़ें: UPPSC Protest: छात्रों का आंदोलन 5वें दिन भी जारी, UPPSC कार्यालय के बाहर थाली पीटकर नारेबाजी

डॉक्टर ने मानी अपनी गलती

अस्पताल (Noida News) में हुए हंगामे के बीच बीटा 2 थाने की पुलिस ने डॉक्टर और परिवार के बीच सुलह कराने की कोशिश की। डॉक्टर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा, “मुझसे दाएं-बाएं में गलती हो गई। मैं अपनी गलती मानता हूं और गारंटी देता हूं कि बच्चा पांच दिन में ठीक हो जाएगा।” हालांकि, परिवार ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए इसे छोटी गलती मानने से इनकार कर दिया।

बीटा 2 थाने के अधिकारियों ने बताया कि मध्यस्थता विफल रही और परिवार ने अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने भी कहा कि शिकायत मिलने पर जांच शुरू की जाएगी। फिलहाल, अस्पताल की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है।

Exit mobile version