Noida News: नोएडा पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश राजेश उर्फ मुकेश को एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के ककराला पुस्ता रोड पर हुई जहां बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और उसे पकड़ लिया।
कैसे हुई बदमाश की गिरफ्तारी ?
ईकोटेक-3 थाना पुलिस (Noida News) को गोपनीय सूचना मिली थी कि कुलेसरा में अस्पताल के पास हुई हत्या का वांछित आरोपी राजेश ककराला पुस्ता रोड के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी। इसी दौरान बदमाश राजेश ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। घायल बदमाश को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
8 दिसंबर को की थी हत्या
पुलिस के अनुसार 8 दिसंबर 2024 को राजेश ने अपने साथी ईश्वरचंद उर्फ रिंकू के साथ मिलकर कुलेसरा स्थित एस्कलेपियस अस्पताल के पास सुखराम नामक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस पहले ही आरोपी ईश्वरचंद को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी जबकि राजेश फरार था।
यह भी पढ़े: इंटरनेट से सीखा ऑपरेशन करना.. खुद को लगाया इंजेक्शन और पेट में मार दिया 7 इंच का चीरा!
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
नोएडा पुलिस लंबे समय से इस वांछित अपराधी की तलाश कर रही थी। आखिरकार पुलिस की मुस्तैदी के चलते राजेश को दबोच लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है।