Noida News: गांजे की खेती में इस्तेमाल हो रही थी अत्याधुनिक तकनीक, फ्लैट में छापे से खुला ड्रग्स रैकेट

Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाली खबर आई है जहां पुलिस और नारकोटिक्स सेल ने एक सोसायटी से गांजा उगाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।

Noida News

Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाली खबर आई है जहां पुलिस और नारकोटिक्स सेल ने एक सोसायटी से गांजा उगाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। पुलिस और नारकोटिक्स सेल की इस बड़ी कार्रवाई ने ग्रेटर नोएडा के पार्श्वनाथ सोसायटी में रहने वाले एक युवक को अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर घर के अंदर गांजा उगाने (weed production) और डार्क वेब के माध्यम से उसे बेचने के आरोप में पकड़ा।

बरामदगी सहित हुई गिरफ्तारी

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पुलिस को किसी सिंडीकेट के शामिल होने का संदेह है, जिसके लिए वे जांच के माध्यम से यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस अवैध धंधे में और कौन लोग शामिल हो सकते हैं। संयुक्त टीम ने आरोपी के फ्लैट से गांजा उगाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और अन्य नशीले पदार्थ भी बरामद किए हैं।

यह भी पढ़े: नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान का सपना सच, ट्रायल रन की तैयारी पूरी, 2025 में उड़ेंगी पहली फ्लाइट्स

इनडोर फार्मिंग के जरिए गांजे की खेती

पार्श्वनाथ सोसायटी के बीटा-2 (Noida News) में पुलिस, नारकोटिक्स सेल और इकोटेक-1 पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर एक फ्लैट से प्रीमियम गांजे (ओजी) की खेती करने वाले राहुल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, राहुल अपने फ्लैट में इनडोर फार्मिंग के जरिए गांजे की खेती कर रहा था और डार्क वेब के जरिए उसकी सप्लाई भी कर रहा था।

क्या है इनडोर फार्मिंग?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनडोर खेती एक तरह की खेती है जो घर के अंदर यानि की छत, आंगन या फिर बॉलकनी में (जैसे ग्रीनहाउस, बेसमेंट, गोदाम या खाली औद्योगिक भवन) की जाती है। इस प्रकार की खेती में भारी मशीनों जैसे ट्रैक्टर की आवश्यकता नहीं होती है और पारंपरिक खेती की तुलना में इसमें पानी की खपत भी काफी कम होती है।

Exit mobile version