खुल्लम-खुल्ला रोमांस पड़ा महंगा: बाइक की टंकी पर गर्लफ्रेंड को बैठाया, पुलिस ने ठोका ₹53,500 का चालान

नोएडा एक्सप्रेसवे पर बाइक की टंकी पर गर्लफ्रेंड को बैठाकर रोमांस करना एक युवक को महंगा पड़ गया। वायरल वीडियो के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने युवक पर ₹53,500 का चालान ठोंक दिया है।

Noida

Noida bike challan: नोएडा एक्सप्रेसवे पर रोमांस और स्टंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक की टंकी पर बैठाकर बिना हेलमेट के तेज रफ्तार में बाइक चलाता नजर आ रहा है। युवती युवक के गले में बाहें डाले दिखाई देती है और उसका हेलमेट हाथ में पकड़ा हुआ है, लेकिन पहना नहीं गया। इस लापरवाही के वीडियो ने ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट कर दिया और मोटर व्हीकल एक्ट की कई धाराओं के तहत युवक को ₹53,500 का भारी-भरकम चालान थमा दिया गया।

बिना हेलमेट, टंकी पर गर्लफ्रेंड और तेज रफ्तार: वायरल वीडियो से टूटा पुलिस का धैर्य

यह मामला Noida के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र का है, जहां रविवार दोपहर को यह घटना सामने आई। वायरल हुए 6 सेकेंड के वीडियो में देखा गया कि युवक और युवती बिना हेलमेट के नोएडा एक्सप्रेसवे पर बाइक चला रहे थे। लड़की बाइक की टंकी पर बैठकर युवक के गले में हाथ डाले दिख रही है। युवती के हाथ में युवक का हेलमेट था, जिसे उसने पहनना जरूरी नहीं समझा।

सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, फिर उठी सख्त कार्रवाई की मांग

वीडियो वायरल होते ही लोगों ने कपल की लापरवाही को खतरनाक बताते हुए पुलिस से सख्त एक्शन की मांग की। यूजर्स ने कहा कि इस तरह की हरकतें न सिर्फ खुद के लिए बल्कि बाकी वाहन चालकों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती हैं। कुछ ने इसे सोशल मीडिया पर लाइक्स बटोरने की सस्ती कोशिश करार दिया।

पुलिस ने काटा चालान, ट्रैफिक DCP ने दी जानकारी

Noida ट्रैफिक पुलिस के DCP लखन सिंह यादव ने कहा कि वीडियो को गंभीरता से लेते हुए मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184, 194D, 129/177 और 66/192A के तहत कुल ₹53,500 का चालान काटा गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में कोई ढील नहीं दी जाएगी।

जनवरी से मार्च 2025 तक 8.88 लाख चालान, सबसे अधिक बिना हेलमेट

Noida पुलिस आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से मार्च 2025 के बीच नोएडा में कुल 8,88,909 चालान किए गए, जिनमें से 4,72,720 केवल बिना हेलमेट चलने पर काटे गए। यह घटना सड़क सुरक्षा और कानून पालन को लेकर एक चेतावनी है कि रोमांस और स्टंट कभी भी सुरक्षा से ऊपर नहीं हो सकते।

Amroha News: फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से मचा हड़कंप, 5 की मौत, दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल

Exit mobile version