Delhi-NCR Weather: दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक बना हुआ है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से ऊपर पहुंचने के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं। इसी के चलते गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार ने 26 नवंबर तक कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को फिजिकल क्लासेस के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। अब स्कूल केवल ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से ही शिक्षण कार्य करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने भी प्रदूषण के मुद्दे पर चिंता जताई है और शैक्षणिक गतिविधियों पर लगे प्रतिबंधों पर विचार करने की आवश्यकता पर जोर दिया है।
Delhi-NCR में प्रदूषण का कहर: नोएडा में 12वीं तक के स्कूल आज भी बंद, डीएम का आदेश
प्रशासन और अदालत के निर्देशों के बावजूद, प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों में सुधार की जरूरत है। जनता और सरकार को मिलकर इस चुनौती से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे।
