Noida Sector 18 Fire: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित एक इमारत में आग लगने की घटना सामने आई है। यह हादसा मंगलवार, 1 अप्रैल को हुआ। मिली जानकारी के हिसाब से आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट शर्किट बताया जा रहा है। इमारत से लोग कूदते हुए दिखाई दिए। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। यह आग एक व्यावसायिक इमारत के शोरूम में लगी है। दमकल विभाग की टीम आग को कंट्रोल करने में जुटी हुई है।
नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर
सेक्टर 18 की एक शॉप में लगी भीषण आग
कृष्ण अपरा प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर में लगी भीषण आग@cfonoida | @fireserviceup | @noidapolice pic.twitter.com/jU6Lfnk5V8
— News1India (@News1IndiaTweet) April 1, 2025
मौके पर मौजूद अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित निकालना और आग पर काबू पाना है। इसके बाद क्षति का आकलन किया जाएगा। दमकल कर्मियों (Noida Sector 18 Fire) ने कुछ लोगों को इमारत के अंदर से बाहर निकाला। जो लोग भीतर फंसे थे वे मुंह पर गमछा या रुमाल बांधकर बाहर निकलते नजर आए। फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक उपकरणों का उपयोग कर कर्मियों को इमारत की ऊपरी मंजिलों तक पहुंचाया और आग बुझाने का कार्य तेजी से जारी रखा।
यह भी पढ़े: यौन उत्पीड़न केस में पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद, मोहाली जिला अदालत का ऐतिहासिक फैसला