नोएडा में थार सवार ने मचाई दहशत, सड़क पर खड़े वाहनों को टक्कर मारते हुए फरार…

उत्तर प्रदेश के नोएडा में थार सवार युवक की दहशत फैलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक काले रंग की थार में सवार युवक सड़क पर खड़े कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद फरार हो जाता है, जिससे वहां मौजूद लोग घबराकर डर जाते हैं।

Noida Viral News

Noida Viral News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में थार सवार युवक की दहशत फैलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक काले रंग की थार में सवार युवक सड़क पर खड़े कई वाहनों को टक्कर मारते हुए फरार हो जाता है। यह घटना नोएडा के सेक्टर-16 की बताई जा रही है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

नोयडा सेक्टर-16 का है वीडियो

जानकारी के अनुसार, 10 मार्च को सेक्टर-16 में जब सड़क किनारे बाइक और स्कूटी खड़ी थीं, एक युवक काले रंग की थार लेकर वहां आया और बिना रुके खड़े वाहनों में टक्कर मारने लगा। इस अचानक हुई घटना से वहां मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, थार की तेज गति को देखकर किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की। बताया जा रहा है कि इस दौरान थार चालक ने कई बाइक चालकों को भी टक्कर मारी थी।

यह भी पढ़ें : संभल मस्जिद मामले पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मुस्लिम पक्ष की मांग को मिली मंजूरी

पुलिस ने पुष्टि की है कि सेक्टर-16 में थार सवार द्वारा खड़े वाहनों और बाइक चालकों को टक्कर मारने की घटना हुई है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना 10 मार्च को दोपहर के समय हुई थी। पुलिस अब इस वीडियो के आधार पर आरोपी थार चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। यह भी कहा जा रहा है कि इस घटना के दौरान थार चालक नशे में था या नहीं, इसका पता गिरफ्तारी के बाद ही चलेगा।

Exit mobile version