‘आज की स्त्री कल के भारत की मजबूत नींव’ , IIMT ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड वूमेन कांग्रेस-2025 का भव्य आयोजन

ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस "वर्ल्ड वूमेन कांग्रेस-2025" के दूसरे दिन पद्मश्री लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

IIMT Greater Noida

IIMT Greater Noida : ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस “वर्ल्ड वूमेन कांग्रेस-2025” के दूसरे दिन पद्मश्री लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा, “आज की स्त्री कल के भारत की मजबूत नींव है।” उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को पुरुषों से तुलना करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वे उनसे कहीं आगे हैं।

करियर के साथ जीवन पर भी दे ध्यान

मालिनी अवस्थी ने युवतियों को संदेश देते हुए कहा कि वे अपने करियर पर जरूर ध्यान दें, लेकिन जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय जैसे विवाह आदि को नजरअंदाज न करें। उन्होंने महिलाओं को परिवार की मूल इकाई का महत्व समझने की भी बात कही। इस अवसर पर उन्होंने अवधी और भोजपुरी में मधुर गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया।

यह भी पढ़ें : 19 साल बाद 11 आरोपी हुए रिहा, सबूतों की कमी बनी…

इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में देश और विदेश से कुल 36 वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। बोटलैब डायनेमिक्स की संस्थापक डॉ. सरिता अहलावत, भारतीय संघ ऑफ रशियन कंपेट्रिऑट की अध्यक्ष एलिना बर्मन, लेखिका डॉ. रिचा सूद, मशहूर एंकर श्वेता झा, सीएफओ मनुलक्ष्मी मिश्रा, मेजर नुपुर गुप्ता जैसी हस्तियों ने मंच साझा किया। आयरलैंड के राजदूत अखिलेश मिश्र ने विदेश से ऑनलाइन जुड़कर कार्यक्रम को संबोधित किया।

चेयरमैन ने की नारी शक्ति की तारीफ

आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहन जी गुप्ता ने कहा, “हर सफल पुरुष के पीछे किसी न किसी रूप में एक महिला का योगदान होता है – चाहे वह मां हो, बहन हो या पत्नी। मेरी सफलता के पीछे मेरी मां का संघर्ष है।” कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन कॉलेज के डीजी प्रोफेसर अंकुर जौहरी द्वारा किया गया। आयोजन की अगुवाई कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अमित राय ने की, जबकि मंच संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर इशिता अरोड़ा ने किया। पूरे कार्यक्रम में एचआर हेड अजय राम पुरी, डॉ. नकुल गुप्ता, डॉ. चेतन खेमराज, डीन डॉ. अभयानंद, वैभव उपाध्याय सहित संस्थान के अनेक वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।

नारी शक्ति पर तीन दिन की कॉन्फ्रेंस हुई समाप्त 

तीन दिनों तक चले इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में महिला सशक्तिकरण, वैश्विक नेतृत्व में महिलाओं की भूमिका, करियर और पारिवारिक जीवन में संतुलन जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। “वर्ल्ड वूमेन कांग्रेस-2025” ने यह स्पष्ट किया कि आज की स्त्री न केवल अपने लिए, बल्कि पूरे समाज और देश के लिए परिवर्तन की वाहक बन चुकी है।

Exit mobile version