Noise ColorFit Icon 3 स्मार्टवॉच लॉन्च, कम कीमत में शानदार फीचर्स से है लैस

Noise ColorFit Icon 3 स्मार्टवॉच लॉन्च

स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी NOISE ने एक और शानदार स्मार्टवॉच का मार्केट में लॉन्च किया है। ग्राहक इसे Noise ColorFit Icon 3 के नाम से जान सकते है। कम कीमत वाली इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने बिक्री के लिए मार्केट में उतार दिया है। आइए जानते है कीमत से लेकर अन्य जानकारी के बारें में

कितनी होगी Noise ColorFit Icon 3 स्मार्टवॉच की कीमत

स्मार्टवॉच खरीदी करने वाले ग्राहक को कम फीचर्स में बेहतरीन स्मार्टवॉच की तलाश रहती है। इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने मार्केट में कम कीमत में लॉन्च कर पेश किया है। बात करें इसकी कीमत की तो ग्राहक मात्र 1,999 रुपये  में इसकी खरीदी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट या फिर कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से इसकी खरीदी कर सकते है। कंपनी ने वॉच को मैट गोल्ड, रोज मॉव, स्पेस ब्लू, मिडनाइट गोल्ड, ब्लू और जेट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है।

Noise ColorFit Icon 3 स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version