ब्रांडेड लुक के साथ लॉन्च हुई Noise Fit halo स्मार्टवॉच,जानें कीमत

Noise Fit halo भारत में हुई लॉन्च

अगर आप इस वक्त स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे है तो एक बार इस खबर पर एक बार जरूर नजर डाल ले बता दें Noise कंपनी ने भारत में अपनी स्मार्टवॉच को लॉन्च कर ग्राहको के लिए बिक्री के लिए पेश कर दिया है। जिसे आप सभी Noise Fit Halo के नाम से जान सकते है । वहीं कंपनी ने इसे ग्राहकों के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है, इच्छुक ग्राहक वॉच को अमेजन से खरीदी कर सकते है। आइए जानते है इस स्मार्टवॉच की अन्य जानकारी और कीमत के बारें में।

Noise Fit halo की कीमत

बता दें कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है कंपनी की इस स्मार्टवॉच को ग्राहक Noise Fit halo के नाम से जान सकते है। बात करें इस वॉच की कीमत की तो कंपनी ने इसकी कीमत 3,999 रूपये तय की है। इस स्मार्टवॉच को ग्राहक ऑनलाइन अमेजन से खरीद सकेंगे वहीं इसे कंपनी द्वारा 27 फरवरी को बिक्री के लिए पेश किया जाएगा इच्छुक ग्राहक इसे 27 फरवरी को वॉच की खरीदी अमेजन से कर सकेंगे वहीं इस वॉच में आपको 6 कलर ऑप्शन जेट ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन, विंटेज लेदर ब्राउन, स्टेटमेंट ब्लैक,फायररी ऑरेंज, क्लासिक लेदर ब्लैक कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे इन कलर ऑप्शन का चयन कर इस स्मार्टवॉच की खरीदी कर सकतें है।

Noise Fit halo specifications in hindi

Exit mobile version