Noise: एप्पल लुक में कंपनी ने की शानदार स्मार्टवॉच लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर 7 दिन के बैटरी लाइफ से लैस, जानें कीमत

Noise Colorfit Ultra 3 स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी नॉइज (Noise) ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। इस वॉच को कंपनी ने Noise Colorfit Ultra 3 के नाम से मार्केट में उतारा है।

Noise Colorfit Ultra 3 स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी नॉइज (Noise) ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। इस वॉच को कंपनी ने Noise Colorfit Ultra 3 के नाम से मार्केट में उतारा है। कंपनी ने इस वॉच को एप्पल स्मार्टवॉच लुक के साथ मार्केट में लॉन्च करने का प्रयास किया है। आइए एक नजर इस शानदार स्मार्टवॉच की कीमत और स्पेसिफीकेशन की ओर डालतें है।

 

ये पढ़े:  GOOGLE: इस दिन होगा गूगल का ये बड़ा इवेंट,कंपनी कर सकती है बड़े एलान!

Noise Colorfit Ultra 3 Price In Hindi

मार्केट में प्रीमियम से लेकर कम कीमत वाली स्मार्टवॉच उपलब्ध है। इसके लुक और डिजाइन को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने वॉच को काफी कम कीमत में मार्केट में लॉन्च किया है। बैत करें इसकी कीमत की तो बता दें ग्राहक इसकी खरीदी 5,000 रूपये से भी कम यानी 4,499 रुपये में कर सकते है। तस्वीर में मेटेलिक फिनिश के साथ वॉच को दिखाया गया है। इसका मतलब कंपनी ने मार्केट में इसे इस फिनिश के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।

 

इसमें ग्राहक को 7 कलर्स ऑप्शन देखने को मिलेंगे जेट ब्लैक, टील ब्लू, क्लासिक ब्लैक, क्लासिक टैन ब्राउन, क्लासिक डार्क ब्राउन, ब्लैक एलीट एडिशन, सिल्वर एलीट एडिशन कलर्स ऑप्शन के साथ ग्राहक इस वॉच की खरीदी कर पाएंगे बात करें वॉच की उपलब्धता की तो बता दें इच्छुक ग्राहक वॉच की खरीदी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन या फिर कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से खरीदी कर सकते है। आइए एक नजर वॉच में मिलने वाली खूबियों के बारें में जानते है।

 

Noise Colorfit Ultra 3 Specifications

 

 

 

 

Exit mobile version