NOTHING Phone 2: एप्पल की टक्कर में लॉन्च हो रहा है शानदार स्मार्टफोन,कीमत और खूबी हुई लीक!

NOTHING 2 स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहेले ही काफी सुर्खियां बटौरता नजर आ रहा है। आगामी स्मार्टफोन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर के पर्दा नहीं उठाया है।

NOTHING 2 launching In India

NOTHING 2 स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहेले ही काफी सुर्खियां बटौरता नजर आ रहा है। आगामी स्मार्टफोन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर के पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन इसे जल्द ही मार्केट में लाने की योजना कंपनी बना रही है। अगर आप भी इस स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार तो आइए इसकी अनुमानित कीमत और स्पेसीफिकेशन पर नजर डालते है।

 

NOTHING 2 Phone 2 price in india

इस स्मार्टफोन को लेकर के कुछ लीक्स स्पेसिफीकेशन की जानकारी सामने आ रही है। अभी तक कंपनी ने आधिकारीक तौर पर कुछ नहीं कहा है। वहीं इसकी लॉन्चिंग को लेकर के कहा जा रहा है कि भारत में जुलाई महीने में लॉन्च हो सकता है। बता दें इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में शुरुआती कीमत 39,990 में लॉन्च किया जा सकता है। ये कीमत कंपनी के बेस वेरिएंट कीमत हो सकती है। बेस वेरिएं में 8जीबी रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में लाया जा सकता है। वहीं इस हैंडसेट को कंपनी दो कलर वेरिएंट ऑप्शन के साथ मार्केट में ला सकती है। ग्राहक को ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है। हालांकि इसकी खूबियों पर कंपनी ने आधिकारीक तौर पर पर्दा नहीं उठाया है।

NOTHING Phone 2 संभावित स्पेसिफिकेशन्स in hindi

Exit mobile version