अब Twitter के बाद Meta के कर्मचारियों पर लटक रही है छंटनी की तलवार, जानिए पूरी बात

ट्विटर के बाद अब Facebook पेरेंट कंपनी Meta के मालिक मार्क जकरबर्ग ने 9 नवंबर सें फेसबुक के कर्मचारियों की छंटनी की योजना बनाई है। रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों मे बहुत बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी शुरू करने की पूरी तैयारी हो चुकी है।

87,000 कर्मचारी काम करते हैं

इस प्रकिया से कंपनी के हजारों एंप्लाइज पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। मेटा के इतिहास में ये पहली बार होगा जब मेटा इतने बड़े पैमाने पर अपने कर्मचारियों की छंटनी करेगा। आपको बता दें कि, मेटा में कुल 87,000 कर्मचारी काम करते हैं। दरअसल, इस साल मेटा के शेयर में बहुत भारी गिरावट देखी गई है, Meta के कुल 73 प्रतिशत शेयर नीचे गिर चुके हैं। इस साल मेटा के शेयर की वैल्यू में 67 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई है।

भारत में प्रमुख अजीत मोहन दिया था इस्तीफा

अभी कुछ दिन पहले ही भारत में Meta के प्रमुख अजीत मोहन ने Meta से इस्तीफा दे दिया था। Meta के लोगों का कहना था की अजीत मोहन ने कंपनी के बाहर एक नए अवसर की वजह से Meta छोड़ दिया था।

Exit mobile version