Paparazzi संग हुए विवाद पर अब आया Taapsee Pannu का रिएक्शन जानें क्या कहा

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की कुछ दिनों पहले पैपराज़ी (paparazzi) के साथ कहा सुनी देखने को मिली थी।, जिसमें वह पैपराज़ी के साथ काफी बहस करती दिखाई दे रही थी।

पैपराज़ी के साथ हुए विवाद पर अब तापसी पन्नू का रिएक्शन सामने आया है। बता दें कि तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म दोबारा (Do Baaraa) के प्रमोशन के सिलसिले में मुंबई के एक होटल में पहुंचीं थी, जहां पैपराज़ी (paparazzi) से उनकी बहस हो गई। इस पूरी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।

इस मामले पर अब तापसी ने सफाई देते हुए कहा है, “मेरे पेरेंट्स ने भी मुझे कभी इस टोन में नहीं डांटा है। मुझे एक शेडयूल दिया गया था, मैं उसे फॉलो कर रही थी। मैं क्यों किसी से उस तरह की बात सुनु, जैसे मैंने कोई क्राइम किया हो।”

Source Instagram

अपनी बात को जारी रखते हुए तापसी ने आगे कहा, “हम बेवकूफ नहीं हैं। हम इतने जाहिल नहीं हैं कि बिना किसी बात पर अपना टेंपर लूज करें, मैं नहीं मानती कि मैंने कभी किसी की बेइज्जती की होगी। मैं शांत थी, स्माइल कर रही थी, जबकि वो शख्स मुझे बिल्कुल इज्जत नहीं दे रहा था। मैंने हाथ जोड़े और मान लिया जो भी उसने कहा।”

Source Instagram

बात अगर एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट को लेकर करें तो, वह ‘दोबारा’ के अलावा ‘जन गण मन’ और एलियन में अभिनय करती नज़र आएगी।

Exit mobile version