Tunisha की मौत को लेकर अब खुलेंगे कई राज, अनलॉक हुआ iPhone 50 से ज्यादा ऑडियो नोट मिले

नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की अचानक हुई मौत से सभी हैरान है। उनके फैंस से लेकर आम लोग भी उनकी मौत की वजह जानना चाहते हैं। अच्छे खासे काम के बीच आखिर महज 20 साल की उम्र में कोई कैसे Suicide कर सकता है। इस आत्महत्या के पीछे का कारण हर कोई जानना चाहता है।

इस केस में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। तुनिषा के iPhone का कोड डिकोड कर लिया गया है। फोन के लॉक को खुलवाने के लिए Apple के एक कर्मचारी को बुलवाया गया था जिसके बाद फोन अनलॉक हुआ।

Photo Credit @ _tunisha.sharma_Instagram

अहम सुरागों की तलाश में पुलिस ने तुनिषा और शीजान (Sheejan) के बीच जून से अब तक की व्हाट्सएप चैट का डंप ले लिया है। चैट के अलावा एक्ट्रेस के फोन से 50 से ज्यादा ऑडियो नोट भी मिले हैं।

फोन के अनलॉक होने के बाद पुलिस को इस केस में जल्द सफलता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। आपको बता दें तुनिषा की मां को पुलिस कल भी वालीव पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुला सकती है।

पुलिस इस केस की छानबीन में लगी हुई है। आरोपी शीजान खान से पुलिस ने पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश की है कि आखिर महाराष्ट्र के पालघर जिले में सीरीयल के सेट पर आखिर हुआ क्या था जिससे तुनिषा ने खुद को खत्म कर लिया।

Exit mobile version