5 दिन में पास्पोर्ट होगा आपके हाथों में सरकार ने लॉन्च किया mPassport App

mPassport APP in hindi

अब तक आप सभी को पास्पोर्ट बनवाने में उतनी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता होगा जितना पुलिस वैरीफिकेशन के लीए चक्कर काटने में लग जाता है। आपकी इस स्मस्या का हल अब सरकार लेकर के आ गई है। जहां अब पास्पोर्ट पर वैरीफिकेशन के लीए आप को पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। सरकार द्वारा लॉन्च कीए गए इस एप की मदद से आप सभी को जल्द ही पास्पोर्ट आपके हाथ में मिल जाएगा

पेपरलैस होगा सभी काम

पुलिस वैरिफिकेशन की प्रक्रिया को और तेज करने के लिए शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने एक एप को पेश किया है। साथ ही केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलो को 350 टैबलेट समर्पित किए वहीं विदेश मंत्रालय के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) के अनुसार, ये डिवाइस अब पुलिस वेरिफिकेशन और जमा रिपोर्ट की पूरी प्रक्रिया को पेपरलेस बनाने में सक्षम होंगे।

पास्पोर्ट बनाने की समय सीमा हुई कम

अब तक पास्पोर्ट बनवाने की प्रक्रिया के दौरान 15 दिन की समय सीमा में पास्पोर्ट आपके हाथों में दिया जाता था लेकिन दिल्ली के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अभिषेक दुबे के अनुसार जानकारी मिली की एप की मदद से इस समय सीमा को कम किया जा सकता है। पहले प्रक्रिया में 15 दिन का समय लगता था लेकिन इस एप की मदद से इसे 5 दिन में ही किया जा सकेगा जिस से लोगों के लीए ये सर्वीज बेहद सरल होने वाली है।

आरपीओ दिल्ली ने दी जानकारी

बता दें कि क्षेत्रिय पास्पोर्ट कार्यालय दिल्ली ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए ये साझा कर कहा कि एमपासपोर्ट पुलिस एप की मदद से पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में काफी मदद मिलने वाली है। साथ ही समय की भी काफी बचत होगी। उन्होंने लिखा, ” टैबलेट का उपयोग कर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया वेरिफिकेशन समय को 15 दिन से घटाकर 5 दिन करने की योजना है, जो नागरिक सेवाओं में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। यह प्रभावी रूप से पासपोर्ट जारी करने की समय-सीमा को 10 दिनों तक कम कर देगा।”

गृहमंत्री अमित शाह ने भी किया ट्वीट

एप के बारे में जानकारी देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया और कहा कि पासपोर्ट के त्वरित वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट मोबाइल एप्लीकेशन का लोकार्पण किया। डिजिटल वेरिफिकेशन होने से समय की बचत के साथ-साथ जाँच में पारदर्शिता आएगी। आज उठाये गये ये कदम स्मार्ट पुलिसिंग के लिए मोदी जी द्वारा स्थापित पुलिस टेक्नोलॉजी मिशन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास हैं।

Exit mobile version