Rajasthan: ‘राज्य में अब वो होगा, जो पिछले 30 सालों में कभी नहीं हुआ’ – चुनाव के ऐलान के बाद सचिन पायलट

sachin pilot photo

जयपुर। चुनाव आयोग द्वारा देश के पांच राज्यों विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. चुनाव की तारीकों के ऐलान के बाद इसको लेकर चुनावी राज्यों में प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गई है. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है. इन्होंने ये कहा है कि अब राज्य में वो होगा जो पिछले 30 सालों में कभी नहीं हुआ.

23 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना

बता दें कि कांग्रेस शासित राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान है. वहीं इसके नतीजे बाकी राज्यों के साथ 3 दिसबंर को सामने आएंगे. इसी को लेकर सचिन पायलट ने कहा है कि, ‘ अपने जनादेश को घोषित करने के लिए राजस्थान की जनता उत्सुक है. राज्य में 23 नवंबर को मतदान है और पूरी पार्टी इसके लिए तैयार है. पूरा विश्वास है कि पिछले 25-30 सालों में जो नहीं हुआ वो इस बार होने वाला है’

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान, 3 दिसंबर को आएंगे सभी के नतीजे

सभी चुनावी राज्यों में आएगी कांग्रेस की सरकार

सचिन पायलट ने आगे कहा कि, ‘ हमें जो फिडबैक मिल रहा है, उसके अनुसार राजस्थान में हम एक बार और सरकार बनाएंगे. सभी राज्यों में कांग्रेस मजबूती की स्थिती में है. मुझे पूरा विश्वास है कि सभी राज्यों में कांग्रेस पार्टी अपना सरकार बनाएगी.’ चुनाव आयोग की तरफ से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया है कि 3 दिसंबर को देश पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होंगे. इनका असर आगामी लोकसभा चुनाव पर भी हो सकता है.

ये हैं 5 राज्यों के चुनाव की तारीखें

गौरतलब है कि पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव होंगे. वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 तारीख को चुनाव होंगे. गौरतलब है कि मिजोरम में 7 नवंबर को, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान की प्रकिया की जाएगी. वहीं सभी चुनावी राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

Exit mobile version