अब मार्केट में होगा धमाका जल्द होगी MAHINDRA की ये शानदार कार लॉन्च

MAHINDRA BOLERO LAUNCHING IN INDIA

भारतीय मार्केट में अपनी कार को लेकर के अलग छाप छोड़ने वाली कार निर्माता कंपनी महिंद्रा जल्द ही भारत में BOLERO कार का नया वर्जन पेश करने जा रही है। फिलहाल कंपनी की ओर से कार के लॉन्च की जानकारी सामने नहीं  आई है, लेकिन टेस्टिंग के दौरान कार की एक झलक सभी को सड़को  पर देखने को मिली है। जिस से ये साफ होता है, कि भारतीय मार्केट में कंपनी जल्द ही BOLERO के नए अवतार को पेश कर लॉन्च कर सकती है।

BOLERO NEO PLUS

कंपनी द्वारा लॉन्च की जा रही इस आगामी कार को आप सभी MAHINDRA BOLERO NEO PLUS के नाम से जान सकते है। यदी आप परिवार के साथ लॉग ड्राइव  पर जाने के शौक रखते है, तो ये कार आपके लीए बेस्ट साबित हो सकती है। इसमें कुल 9 लोगो के बैठने की कैपेसिटी है। इस कार का सीधा मुकाबला टोयोटा की इनोवा से हो सकता है।

BOLERO NEO PLUS की कीमत

फिलहाल इस कार की जानकारी आधिकारीक रूप से सामने नहीं आई है, लेकिन काफी क्यास लागाये जा रहे है, कि इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रूपये एक्स शो रूम होने का अनुमान है। इस कीमत पर कंपनी इस कार को लॉन्च कर भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है। इस कार की अन्य जानकारी फिलाहल कंपनी ने पेश नहीं की लेकिन जल्द ही आधिकारीक रूप से इसे पेश किया जाएगा

BOLERO NEO PLUS specifications

Exit mobile version