अब कम बजट में खरीद पाएंगे स्पोर्ट्स लुक कार, इन खूबियों से है लैस

BUDGET SPORTS CAR LAUNCH

अक्सर कम बजट में स्पोर्टी लुक वाली काफी कम कार दिखाई देती है। लेकिन ऐसा कहना भी गल्त होगा कि कम बजट वाली स्पोर्टी कार मार्केट में मिलना मुश्किल है। अगर आपका बजट 7 लाख तक का है, और इसी बजट में आप एक स्पोर्टी कार की तलाश कर रहे है, तो आपका इंतजार खत्म होता है। आज हम आपके लिए कम बजट में शानदार कार की जानकारी लेकर के आएं है, जो लुक में स्पोर्टी के साथ शानदार फीचर्स से लैस है।

RENAULT KIGER  की कीमत

आज हम बात कर रहे है RENAULT  द्वारा मार्केट में लॉन्च हुई RENAULT KIGER  कार की कंपनी ने इसे स्पोर्टी लुक के साथ मार्केट में कम बजट में पेश किया है। वहीं बात करें इसकी कीमत की तो अगर आप बजट में कार को तलाश रहे है, तो इस कार के बेस मॉडल जिसकी शुरूआत 6.50 लाख रुपये एक्स शोरुम है। इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर खरीदी कर सकते है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत कंपनी ने 11.23 लाख रुपये एक्स शोरुम तय कर मार्केट में उपलब्ध की है। आइए अब थोड़ा इस कार के स्पेसिफिकेशन के बारें में भी जान लेते है।

RENAULT KIGER  स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version