Odisha Train Accident: ट्रेक पर तीन नहीं बल्कि चार ट्रेनें मौजूद थी…. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान

नई दिल्ली, ओडिशा में ट्रेन हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने चौंका देनी वाली बात बोली है, उन्होंने कहा है कि दुर्घटना के दौरान ट्रैक पर तीन नहीं बल्कि चार ट्रेनें मौजूद थी। हादसे में चौथी ट्रेन मालगाड़ी थी, जिसके इंजन को नुकसान पहुंची है। शनिवार को हुए दर्दनाक हादसे मे अब तक 288 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं सैकड़ों लोग हादसे में घायल हुए हैं। ट्रेन हादसे के बाद सभी शवों को बाहर निकाला गया। अब लाइन पर रेल सेवा बहाल करने के लिए पटरियों को व्यवस्थित करने का कार्य चल रहा है।

चार ट्रेन के बीच हुई थी टक्कर

दरअसल, अभी तक कहा जा रहा था कि तीन ट्रेनों के बीच हुई है, जबकि दो मालगाड़ी थी और दो पैसेंजर ट्रेनें थी। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को ये साफ कर दिया है कि हादसे के वक्त ट्रैक पर तीन नहीं बल्कि चार ट्रेनें थी। हालांकि चौथी ट्रेन को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। हादसे के बाद धर्मेंद्र प्रधान भी घटनास्थल पर बिना देरी किए पहुंचे थे।और घायलों से मिलने भी वो अस्पताल गए हुए थे।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version