Odisha Train Accident: ओडिशा में फिर रेल हादसा! मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, मौके पर पहुंची पुलिस

बारगढ़ः ओडिशा में एक और रेल हादसे की खबर सामने आई है… शुक्रवार को बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे ने सबको झकझोंर कर रख दिया था… वहीं बारगढ़ जिले में एक मालगाड़ी के साथ हादसा हो गया है।मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। राहत की बात ये है कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है। मालगाड़ी में एक प्राइवेट सीमेंट कंपनी का सामान था।

हादसे से रेलवे का कोई संबंंध नहीं

इस हादसे को लेकर ईस्ट कोस्ट रेलवे का कहना है कि बारगढ़ के मेंधापाली के पास एक प्राईवेट सीमेंट फैक्टरी का सामान मालगाड़ी में ले जाया जा रहा था। लेकिन उस दौरान ये हादसा हो गया और मालगाड़ी के पांच डब्बे पटरी से उतर गए। इस मामले का रेलवे से कोई संबंध नहीं है। जैसे ही हादसे की सूचना पुलिस को मिली वो मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मालगाड़ी ट्रेन डूंगरी से बारगढ़ की तरफ जा रही थी।

आपको बता दें, मालगाड़ी में लदे डिब्बे प्राइवेट सीमेंट कंपनी के हैं और इसे कंपनी के लिए ले जाया रहा था। ये भारतीय रेलवे के स्वामित्व वाली कोई रेलवे लाइन नहीं है। आपको बता दें, बारगढ़ सीमेंट वर्क्स के स्वामित्व वाली नैरो गेज लाइन है।

 

 

Exit mobile version