भारतीय टीम की हार पर Netflix एंडिया ने ट्वीट कर कहा ‘तू बाहर मिल’

नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल को भारत में बड़ी गंभीरता से लिया जाता है। इस खेल को जितना पसंद भारत में किया जाता है, शायद ही किसी और देश में किया जाता होगा। आप सोच रहे होंगे कि हम आखिर आज ऐसी बात क्यों कर रहे हैं, तो चलिए विस्तार से बताते हैं इसके बारे में।

T20 वर्ल्ड कप का मुकाबला चल रहा है। भारतीय टीम का आगाज तो अच्छा रहा था लेकिन सेमीफाइनल आते-आते टीम उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। सेमीफाइनल का सफर तय करने के बाद टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।

हालांकि हार और जीत खेल के दो पहलू होते हैं लेकिन कुछ लोग इस बात को शायद नहीं जानते! एडिलेड के मैदान में 10 विकेट से भारतीय टीम को करारी हार झेलनी पड़ी।

अब इस पर काफी लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरु कर दिए हैं। हाल ही में भारत की हार पर इंडियन नेटफ्लिक्स (indian Netflix) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इस हार का मजाकिया अंदाज में सोशल नेटवर्किंग साइट पर जवाब दिया गया। आपको बता दें यूके के नेटफ्लिक्स (Netflix UK) को भारतीय नेटफ्लिक्स ने मजाकिया तौर पर छेड़ते हुए ट्वीट किया जिसमें Netflix India ने लिखा, “तू बाहर मिल।”

बता दें कि ये ट्वीट फन वे में किया गया है लेकिन सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ ये वायरल हो रहा है और भई हो भी क्यों न आखिर टीम इंडिया फाइनल की रेस से जो बाहर हो गई है।

Exit mobile version