वुमेन्स डे पर Laapataa Ladies के टिकट होंगे 100 रुपये के फिल्म के मेकर्स ने किया ऐलान

किरण राव की फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की अच्छी कमाई के चलते अब लापता लेडीज के मेकर्स ने एक और खास अनाउंसमेंट कर दी है।

Laapataa Ladies

नई दिल्ली: किरण राव की फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की अच्छी कमाई के चलते अब लापता लेडीज के मेकर्स ने एक और खास अनाउंसमेंट कर दी है। मेकर्स ने इंटरनेशनल वुमेन्स डे के खास मौके पर फिल्म लापता लेडीज की टिकट प्राइज घटाकर सिर्फ 100 रुपये करने का ऐलान किया है।

जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस और किरण राव की निर्देशित फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) 1 मार्च 2024 को रिलीज हुई है। रिलीज के पहले दिन से इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

लापता लेडीज (Laapataa Ladies) को बिप्लब गोस्वामी ने एक अवॉर्ड विनिंग कहानी के आधार पर लिखा है। फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग स्नेहा देसाई जबकि बाकी डायलॉग्स दिव्यनिधि शर्मा ने लिखे हैं। फिल्म मेकर्स ने इंटरनेशनल वुमेन्स डे पर देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म की टिकट 100 रुपये करने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें :- जब Dilip Kumar की पहली फिल्म का पोस्टर देख पिता ने जड़ दिया था जोरदार थप्पड़, जानें पूरी कहानी

वहीं बात अगर लापता लेडीज के कलेक्शन को लेकर करें तो, अब तक ये फिल्म 4.4 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन मुख्य भूमिका में है।

Exit mobile version