एक बार फिर Colors TV ने Siddharth Shukla की यादों को फैंस के सामने रखा

नई दिल्ली: मुझे खोने के बाद एक दिन तुम मुझे याद करोगे फिर देखना मिलने की मुझ से तुम फरियाद करोगे  दोस्तों दर्शन रावल (Darshan Raval) का ये गाना सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की लाइफ पर एक दम सही बैठता है। किसी ने सोचा भी नहीं था कि इतनी तेजी से आसमान के सितारों को छूता हुआ ये इंसान इस दुनिया को इतनी जल्दी अलविदा कह देगा।

Photo Credit @ realsidharthshukla Instagram

अचानक हुई सिद्धार्थ शुक्ला ( Siddharth Shukla) की मौत ने सभी को हिला कर रख दिया था। कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा था कि इस दुनिया में अब सिद्धार्थ नहीं रहे हैं। खैर उनकी मौत को हुए अब दो साल से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन आज भी सिद्धार्थ लोगों के दिलों में जिंदा है।

Photo Credit @ realsidharthshukla Instagram

कलर्स टीवी (Colors TV) ने एक बार फिर बिग बॉस का सीजन 13 लोगों को दिखाना शुरू कर दिया है। 10 बजकर 30 मिनट पर सीजन 13 को लोगों के सामने एक बार फिर से दिखाया जा रहा है। इस सीजन ने एक बार फिर से लोगों के दिलों में सिद्धार्थ शुक्ला की पुरानी यादें ताजा कर दी हैं।

 

इसे देखकर एक बार फिर से सिद्धार्थ के फैंस की पुरानी यादें ताजा हो रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले इस तरह के कमेंट कर लिख रहे हैं, ये सब देखकर नहीं लगता की सिद्धार्थ अब इस दुनिया में हमारे बीच नहीं है तो वहीं कुछ यूजर्स लिख रहे हैं “सूरमें मर्दे नहीं जहान से अमर हो जांदे।” बता दें, कि एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला ट्रेंड करने लगे हैं।  

 

बिग बॉस के दिए गए टास्क करते हुए देख एक बार फिर से सिद्धार्थ शुक्ला की कुछ मेमेरीज ताजा हो गई हैं। बता दें, कि हाल ही में खत्म हुए सीजन 16 के मुकाबले में सीजन 13 के पुराने एपिसोड्स ही टीआरपी (TRP) में आगे चल रहे हैं। शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के साथ सिद्धार्थ की पुरानी बॉन्डिंग देख एक बार फिर उनके फैंस टीवी देखने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। इन पुरानी यादों को देखकर मोहम्म्द रफी (Mohammed Rafi) का ये गाना एक दम सही बैठता है जिसके बोल हैं, तुम मुझे यूं भुला न पाओगे।      

Exit mobile version